Home » अपना दल से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया

अपना दल से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया

by
अपना दल से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया
अपना दल से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया

औरैया। अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया के निर्देशन में रविवार को इटावा रोड बाबरपुर में अपना दल एस युवा मंच की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक के मुख्य अतिथि अपना दल एस के बौद्धिक मंच के प्रदेश सचिव हरिओम बाजपेई, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रविप्रकाश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि अपनी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री व राज्य सरकार में अभी हाल में ही कैबिनेट मंत्री बने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल भाजपा सरकार में पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे है और विधानसभा 2022 में पार्टी के 12 विधायक जीतने पर वह राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है।

यह भी देखें : समाजसेवियों , कवियों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

और आगामी 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव व उप्र में नगर निकाय के चुनाव होने है जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान पदाधिकारियों से किया। वहीं संगठन जल्द ही औरैया जिले मै केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से समय लेकर जोरदार स्वागत करेगा । उधर महिला मंच की जिलाध्यक्ष रानी दोहरे ने भी अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया ।

यह भी देखें : प्रधान व पंचायत सचिव की रार के चलते प्यास से तड़प रहे राहगीर

इससे पूर्व युवा मंच जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। अंत में सभी लोगो ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया । इस मौके पर महिला मंच की जिला महासचिव दौलती,जिला उपाध्यक्ष रमा देवी,राजीव सिंह गुर्जर ,ब्रजेश, अभय राजावत,गीता गुप्ता,प्रियंका,बबलू राजावत आदि लोग मौजूद रहे। वहीं मुख्य अतिथियों ने सभी का मालार्पण कर स्वागत किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News