Home » गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान

गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान

by
गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान

जयपुर । राजस्थान में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध एवं हत्यारों का इनकाउंटर की मांग को लेकर सर्व समाज द्वारा जयपुर में धरना दिया गया है और बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। इस हत्याकांड के बाद राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश है और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समाज के लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है और सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है।

यह भी देखें : कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर विभिन्न योजनाओं का दिलवाए लाभ

धरनास्थल पर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से कहा कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं जिनमें इस मामले कई जांच एनआईए से करने, आरोपियों का इनकाउंटर करने एवं श्री गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की उच्च न्यायालय के जज से जांच शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक श्री गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक हम राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने देंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News