Home » धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव

by
धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव

भगवान शिव का रुद्राभिषेक व विशाल भंडारे के साथ केक मनाया गया जन्मोत्सव

औरैया। ऐरवा टीकुर स्थित श्री बूढ़े बाबा प्राचीन शिव मंदिर पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता “नंदी” का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगों व ब्यापारी वर्ग ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने कैबिनेट मंत्री के लंबी उम्र की दुआ एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते हुए भंडारे का आयोजन किया। श्री बूढ़े बाबा प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पहले मंदिर पर रुद्राभिषेक कराया और केक काटते हुए मंत्री के फोटो को केक खिलाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

यह भी देखें : गीता शाक्य बनीं राज्यसभा की सचेतक,भाजपाइयों में हर्ष की लहर

सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री के खास सौरभ गुप्ता द्वारा भंडारे में कन्याभोज कराया गया। मालूम हो कि बसपा शासन काल में 12 जुलाई वर्ष 2010 में प्रदेश में मंत्री रहने के दौरान प्रयागराज में घर से पूजा करने के लिए मंदिर जाते समय आरडीएक्स से हमले के दौरान मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी घायल हुए थे और तीन माह कोमा में रहे थे, तभी से हर वर्ष 12 जुलाई को कार्यकर्ताओ द्वारा पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव प्रदेश के सभी जनपदों में मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जय वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर पोरवाल (कौशलेंद्र) ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नंदी वैश्य व ब्यापारी समाज के लिए समर्पित है, प्रदेश में वैश्य व ब्यापारियों के साथ होने बाली घटनाओं में शामिल लोगों को सजा दिलाने के कार्य मंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।

यह भी देखें : जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने जागरूकता हेतु सारथी वाहन को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओ में सुबह से ही उत्साह थी, कस्बा सहित पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर व वैनर को जगह जगह लगाया था। सुबह ग्यारह बजे शुरू हुआ भंडारा निरंतर शाम तक जारी रहा,जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक छोटे गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शंकर पोरवाल (कौशलेंद्र) रुरुगंज, मोहित गुप्ता, सुनील गुप्ता प्रधान, नरेशचंद्र गुप्ता, कौशल पोरवाल, सुब्बे गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता,भाजपा जिला मंत्री राहुल गुप्ता,सचिन गुप्ता, गौरव रंजन गुप्ता, केशव कौशल, अभिषेक मिश्रा, आशीष सविता, अनेश यादव, गौरव गुप्ता, मुनीश गुप्ता,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News