औरैया। सोमवार को भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के प्रथम जिला आगमन पर कानपुर देहात की सीमा से शुरू होकर औरैया के जालौन चौराहे पर 2 बुलडोजर लगाकर फूल वर्षा कर जिला मंत्री विशाल शुक्ला के नेतृत्व में अनूठे ढंग से बड़ी सख्या में जोरदारी से स्वागत किया गया। इसके अलावा औरैया नगर के विभिन्न जगहों पर जिलाध्यक्ष का लोगो ने जोरदार स्वागत होकर काफिला भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में पहुचा जहा मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में एक मजदूर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने जिलाध्यक्ष की कुर्सी संभालने से पहले हवन पूजन किया और निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने उनको जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया । इसके बाद स्वागत समारोह आयोजित किया गया ,जिसमे उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,
सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि,कन्नौज सांसद प्रतिनिधि एवं बिधूना विधानसभा की प्रत्याशी रही रिया शाक्य,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,चेयरमैन दिबियापुर राघव मिश्रा,कुलदीप दुबे,गोपी चरण वर्मा,अनिता दीक्षित ,आशाराम राजपूत,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर,जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय,बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर ,कमलेश अवस्थी आदि लोगो ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री ने जन्मदिन पर राष्ट्र के परंपरागत कर्मकारों को दिया 13 हजार करोड़ का तोहफा:स्मृति ईरानी
बूथ स्तर से काम करने वाला कार्यकर्ता अपनी निष्ठा से पार्टी में आगे जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा ही एक ऐसा दल है जो अपने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देती है । और संगठन की मजबूती ही पार्टी को मिशन में काम बनाएगी।।नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कि एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, पूरी ईमानदारी निष्ठा से कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को और मजबूत करने का काम करूंगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा राहुल गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया ।