Tejas khabar

ईश्वर की कृपा से मिलता है शिक्षा देने का कार्य

डीआईओएस हृदय नारायण त्रिपाठी को सम्मानित करते प्रबंधक राघव मिश्र व प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी
डीआईओएस हृदय नारायण त्रिपाठी को सम्मानित करते प्रबंधक राघव मिश्र व प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी

शिक्षक दिवस पर जगह-जगह आयोजन

औरैया। दिबियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधक राघव मिश्र,अध्यक्ष डीपी सिंहव प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने मां सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

यह भी देखें : औरैया में दस शिक्षकों को मिला जिला अध्यापक पुरस्कार

आचार्य रमाशंकर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों व विद्यालय के आचार्य एवं कर्मचारी भैया बहनों को उपहार देकर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक को शिक्षा देने का कार्य ईश्वर की कृपा से मिलता है,शिक्षक समाज में अपने इसी पुण्य कर्म के कारण ही सम्मान प्राप्त करता है। कहा कि विद्या मंदिर जैसे संस्थानों की समाज में बहुत आवश्कता है, जो संस्कारित और अनुशासित छात्रों का निर्माण करती है। राघव मिश्र ने कहा कि वैसे तो सारी जानकारी गूगल पर मिल जाती है परंतु शिक्षक ही हैं जो विद्यार्थी को प्रयोग के माध्यम से भली-भांति सिखाते हैं जिससे वह अपने जीवन में सदा उसे स्मरण रखता है।

यह भी देखें : चली गोरी मेला कों साइकिल पै बैठकें गाने वाले बुंदेली लोक गायक देशराज पटेरिया का हृदयाघात से निधन

अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डॉ डीपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कबीरदास और ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन मे एक रास्ता दिखाने वाला भी शिक्षक होता है।

डीएवी स्कूल में ऑनलाइन शिक्षक दिवस

समारोह में ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री अशोक कुमार शर्मा | सामाजिक दूरी और सुरक्षा का पालन करते हुए डॉ राधा कृष्णन को श्रद्धांजली देते शिक्षक

शिक्षक दिवस के अवसर पर यूपी डीएवी ज़ोन बी के नौ डीएवी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन शिक्षक दिवस समारोह का सामूहिक आयोजन किया गया। सभी विद्यालयों के लगभग 250 शिक्षकों व उनके प्रधानाचार्यो ने अपने अपने स्थान से समारोह में शिरकत की। डीएवी के रीजनल ऑफिसर डॉ एच के मोहंती लखनऊ से ऑनलाइन जुड़े रहे।

यह भी देखें : बच्चे के साथ सो रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में फैला मिला खून

गेल गांव दिबियापुर के गेल डीएवी पब्लिक स्कूल और डीएवी मॉडल स्कूल गेल विहार के साथ साथ डीएवी बबराला, दादरी , ऊंचाहार, कुमारगंज, बनारस और डीएवी टांडा के शिक्षकों ने इस ऑनलाइन आयोजन में अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का शुभारंभ गायत्री मंत्र और डीएवी गान से हुआ।अपने संबोधन में श्री मोहंती ने आज की कठिन परिस्थितियों में शिक्षकों द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में लगातार लिए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।

यह भी देखें : औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 नए संक्रमित मिले,आठ ठीक हुए

प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने अपने ऑनलाइन संबोधन में प्राचीन समय से अब तक समाज में शिक्षकों के योगदान की चर्चा करते हुए डॉ राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की व्याख्या की। उन्होंने शिक्षकों को लगातार नई तकनीक और प्रणाली सीखते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर के श्रद्धांजली अर्पित की। शिक्षक दिवस पर सामाजिक दूरी को देखते हुए पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। गेल डीएवी के शिक्षकों ने अपने ऑनलाइन समूह गान से सबकी तारीफ बटोरी। डीएवी बबराला के प्राचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने सभी शिक्षकों और प्राचार्यों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version