Home » किताबें बच्चों को न बांटकर हेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच दी, बीएसए ने कर दिया सस्पेंड

किताबें बच्चों को न बांटकर हेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच दी, बीएसए ने कर दिया सस्पेंड

by
किताबें बच्चों को न बांटकर हेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच दी, बीएसए ने कर दिया सस्पेंड
किताबें बच्चों को न बांटकर हेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच दी, बीएसए ने कर दिया सस्पेंड

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा ब्लाक के कन्या जूनियर हाईस्कूल इमिलिया में हेडमास्टर द्वारा बच्चो को सरकारी कितावे वितरित न कर उन्हे रद्दी के भाव कबाड़ी को बेच दिया।

यह भी देखें : उन्नाव में सीडीओ ने डीपीआरओ के कार्यालय में डलवा दिया ताला, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को हेडमास्टर को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी से दो सप्ताह के अन्दर जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कल विद्यालय के हेडमास्टर जयचंद्र ने बच्चो को वितरित करने के लिए जो सरकारी किताबें भेजी गयी थी, उनको कबाड़ बताते हुए एक कबाड़ी को सभी किताबें औने पौने दामों में बेच दिया।

यह भी देखें : अंग्रेजों ने शिक्षक को स्कूल से निकाला तो गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ ने खोल दिया था स्कूल जो आगे चलकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी का आधार बना

इस मामले का बीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला बेसिक अधिकारी ने हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ब्लाक संसाधन केंद्र में संबद्ध कर दिया है। बीएसए ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौप कर दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News