- दुकान में ही अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- पुलिस जांच में जुटी
मैनपुरी | मैनपुरी में बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की गला रेत कर निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने जघन्य घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की सुबह उनका शव बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में मिला है। मौके पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम हत्या की जांच में जुट गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बेवर थाना क्षेत्र जीटी रोड की है। जहां रसूलाबाद निवासी आशाराम दुबे ने बेवर के नए ओवरब्रिज के पास नई दुकानों का निर्माण कराया है।
यह भी देखें : अराजक तत्वों पर अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप
जिसमें आशाराम दुबे की सृष्टि बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से दुकान है । रोजाना की तरह आशाराम दुबे दुकान के अंदर लेट गए। सुबह छह बजे उनका पुत्र मोनू जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर थोड़ा खुला देखकर हैरान हुआ। जब उसने शटर को ऊंचा किया तो अंदर उसके पिता का शव जमीन पर पड़ा था। कान के नीचे चोट का निशान था। जिससे खून बह रहा था यह सब देखकर मोनू घबरा गया और तेज चिल्लाने लगा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।