Home » फफूँद औरैया रोड पर टेम्पो चलने के कारण बसें बन्द होने के कगार पर

फफूँद औरैया रोड पर टेम्पो चलने के कारण बसें बन्द होने के कगार पर

by
फफूँद औरैया रोड पर टेम्पो चलने के कारण बसें बन्द होने के कगार पर
फफूँद औरैया रोड पर टेम्पो चलने के कारण बसें बन्द होने के कगार पर
  • परमिट वाली लगभग दस बसे चलती हैं फफूँद से औरैया
  • टेम्पो बसों के आगे भर लेते है सवारियाँ

फफूँद । औरैया बिधूना बस यूनियन की फफूँद से औरैया चलने वाली बसें रोड पर चलने वाले टेम्पुओं के कारण आजकल लम्बे घाटे में आ जाने से बंद होने के कगार पर आ गई हैं। मालिकों को बसों का टेक्स,बीमा तथा अन्य खर्चे तक पूरे नहीं हो रहे हैं । टेम्पों चालक बसों के आगे लगाकर सवारियाँ भर लेते है जिससे बस मालिको को नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस यूनियन की बसे फफूँद से बिधूना के लिए पहले ही बंद हो चुकी हैं। औरैया से बिधूना यूनियन की चलने वाली बसों के लगभग दस परमिट हैं । पहले यह बसें औरैया से फफूँद, पाता, रामगण होते हुए बिधूना जाती थी ।

यह भी देखें : थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

फफूँद से बिधूना रोड पर टेम्पो चलने के कारण तथा पाता स्टेशन पर फ्लाई ओवर बनने के कारण लगभग पाँच या छः वर्षों पहले ही परमिट वाली बसों का संचालन सवारियाँ न मिलने के कारण बन्द हो चुका है इसलिए बसे अब औरैया से बिधूना न जाकर केवल फफूँद तक ही आती है।इन दिनों लगभग दस परमिट वाली बसे फफूँद औरैया के बीच चल रही है जो सुबह के समय तीस मिनट तथा सुबह के बाद पच्चीस मिनट के अंतराल से चलती हैं । कई वर्षों से औरैया से फफूँद और फफूँद से औरैया सैकड़ो की संख्या में टेम्पो चलने लगे है जो बसों के आगे पीछे लगाकर सवारियाँ बिठा लेते है जिससे बसों को पर्याप्त सवारियाँ नहीं मिलती है ।

यह भी देखें : जनपद में जो भी बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाये उनको चिन्हांकित करे – जिलाधिकारी

मजबूरी में बसों को अपने निर्धारित समय पर कम सवारियाँ लेकर जाना पड़ता है जिससे बस मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । बस मालिकों की मानें तो एक वैध परमिट बस आपरेटर को 7300 रुपये एक महीना का टेक्स भरना पड़ता है और 72000 रुपये का एक साल का बीमा करवाना पड़ता है । इसके बाद तीन स्टाफ का महीने वार वेतन के अलावा बस के मेंटीनेंस का खर्च भी निकालना जरूरी होता है।फफूँद औरैया रोड़ पर चलने वाले अवैध टेम्पुओं के चलते अब टेक्स भरना भी मुश्किल हो रहा है।

यह भी देखें : 25 हजार रूपये के 2 इनामियों मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बस आपरेटर अनिल कुमार,प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि टेम्पो चालक अपने सेंटर से उसकी परिधि में चला सकते है न कि किसी रोड़ पर सीधे जा सकते है।टेम्पो लोकल में चलते है फफूँद से औरैया चलने के लिए कोई परमिट नहीं है टेम्पो चालको के पास। बस आपरेटर अनिल कुमार उर्फ पप्पू यादव,प्रदीप कुमार मिश्रा,शिव शरण सिंह सेंगर,अनुराग यादव, टीटू पांडेय,हिमांषु दीक्षित,अजय कुमार,राजेश कुमार मिश्रा,गोपाल मिश्रा यूनियन कर्मी लल्लू पांडेय,मुकेश तिवारी ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक से अवैध टेम्पो संचालन को बन्द कराए जाने की गुहार लगाई है ताकि बसों का संचालन बन्द होने से बचाया जा सके और सरकार को दिया जाने वाला राजस्व समय पर दिया जा सके।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News