शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में हुयी भिडंत में 24 से ज्यादा बस यात्री घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। शाहजहांपुर बस डिपो के एआरएम आर. एस पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि डिपो की बस मथुरा से नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा की तरफ जा रही थी कि क्षेत्र के करनापुर गांव के पास सड़क किनारे ईटो से भरी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बस टकरा गई।
यह भी देखें : भाजपा जिला कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई स्व. अटल बिहारी की जयंती व काव्य पाठ का भी हुआ आयोजन
इस हादसे में बस में बैठी दो दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई जिनमे कई नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। हादसे में एसएसबी का एक जवान भी घायल हैं। एक सवारी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होने बताया कि देर रात हुई घटना में घायल यात्रियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुयी है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।