Tejas khabar

जयपुर से हमीरपुर लौट रही बस ट्रेलर से भिड़ी,आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

जयपुर से हमीरपुर लौट रही बस ट्रेलर से भिड़ी,आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

जयपुर से हमीरपुर लौट रही बस ट्रेलर से भिड़ी,आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

इटावा। इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में हाइवे पर जयपुर से हमीरपुर जा रही एक वोल्वो बस ट्रक ट्रेलर से टकरा गई जिससे आधा दर्जन से अधिक        यात्री घायल हुए हैं । घटना अल सुबह जमुना बाग ओवर ब्रिज के निकट फौजी ढाबा के सामने घटित हुई। वॉल्वो बस संख्या यूपी 75 बीटी 5149 जो      कि सवारियों को लेकर जयपुर से हमीरपुर जा रही थी तभी किनारे की साइड पर ट्रक ट्रेलर संख्या एचआर 38 एडी 8295 से टकरा गई। इस दौरान 8 यात्रियों को चोटें आई हैंं। घायल यात्रियों में एक मां बेटी स्थानीय गांव कीरतपुर की रहने वाली रानी देवी पत्नी ठाकुर दास व उनकी बेटी मयूरी (25 वर्ष) को सीने में चोट बताई गई है।

यह भी देखें : इटावा में दिव्या अग्रवाल चुनीं गईं तीज क्वीन,साक्षी मित्तल रनरअप रहीं

घायलों के नाम सत्येंद्र (24 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी जरौली बढ़पुरा, भोले (42 वर्ष) पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी खैरगढ़ तिलक नगर उत्तर फिरोजाबाद, सनी (35 वर्ष) पुत्र अखिलेश निवासी करुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर, वारिस (20 वर्ष) पुत्र यासीन निवासी सिमरा साराबाद कानपुर नगर, हरि प्रकाश (35 वर्ष) पुत्र महाराज सिंह निवासी मटामई मटसेना फिरोजाबाद, सिनवई (18 वर्ष) पुत्र शकील मूसानगर कानपुर नगर बताए गए हैं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

यह भी देखें : इटावा में एक दिन की पुलिस कप्तान बनी मुस्कान ने सुनीं समस्याएं

Exit mobile version