Site icon Tejas khabar

ट्रक-बस भिड़ंत में बस सवार यात्री घायल

ट्रक-बस भिड़ंत में बस सवार यात्री घायल

ट्रक-बस भिड़ंत में बस सवार यात्री घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में रविवार को गोंडा-बहराइच हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोंडा- बहराइच हाइवे पर पायगपुर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग कार्यालय के निकट रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई।

यह भी देखें : इटावा लायन सफारी में एक और शेर की मौत

गोंडा से बहराइच जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस और बहराइच से गोंडा जा रहे आलू लदे ट्रक में टक्कर हुई। पुलिस ने बताया कि हादसे में बस में सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पदारथ गांव निवासी दिलीप श्रीवास्तव, देव मोहन आर्य निवासी सोहरियावां, श्लोक और उदय भान समेत छह लोग घायल हुए हैं। सभी को हल्की फुल्की चोट लगी है। सीएचसी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version