बिजली के पोल से टकराने के बाद हुआ हादसा
औरैया । बेला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सवारियों से भरी बस बिजली के पोल से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। बस किशनी मैनपुरी से सवारी लेकर बेला जा रही थी। हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया। 4 यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें : खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार तीन गंभीर घायल, एक रेफर
बता दें कि मैनपुरी के किशनी कस्बे से बेला तक जाने वाली बस प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह करीब 11 बजे जैसे ही बेला के पहले उसराहा मोड़ के पास पहुंची, तभी बिजली के पोल से टकराकर खाई में पलट गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
यह भी देखें : पत्नी ही निकली अधेड़ की हत्यारिन, प्रेमी के साथ मिल कर हत्या कर पेट्रोल से जला कर फेंक दिया था शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 55 वर्षीय ड्राइवर पप्पू की मौत हो गई थी। बस में सवार यात्री घायल हो गए। 4 गंभीर घायल भूपेंद्र, लालाराम, विद्याराम और बेला थाने में तैनात होमगार्ड रजनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामूली रूप से घायल यात्रियों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया।