कौशांबी । उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में 11 यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर आज सुबह कोइलाहा गांव के सामने रोडवेज की बस एवं ट्रक की भिड़ंत हाे गयी। इस हादसे में बस चालक समेत 11 यात्री घायल हो गए।
यह भी देखें : ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन,खरोंच तक नहीं आई
मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उन्होने बताया कि बस यात्रियों को लेकर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी कि चरवा थाना क्षेत्र के कोइलाहा गांव के सामने सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे से राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ हालांकि क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को किनारे कर यातायात सुचारू बनाया गया।