Tejas khabar

प्रवासी मजदूरों को इटावा ला रही बस डंपर से भिड़ी, 4 घायल…

Bus bumper brought to Etawah for migrant laborers

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

गुजरात से ट्रैन से कन्नौज पहुंचे थे इटावा के प्रवासी श्रमिक, सौरिख के निकट हुआ हादसा

शिवा पटेल, कन्नौज: गुजरात के अहमदाबाद से गुरुवार दोपहर ट्रेन से कन्नौज आए मजदूरों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई थीं। यहां से मजदूरों को लेकर निकली रोडवेज बस सौरिख थाना क्षेत्र में डम्पर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक के अलावा दो अन्य सवारियां घायल हो गईं।

घटनाक्रम के अनुसार कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मजदूरों का चेकअप करने के बाद अलग-अलग बसों से उन्हें उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया था। दोपहर बाद कन्नौज से इटावा जा रही रोडवेज बस की टक्कर सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कट के पास डम्पर से हो गई। जिससे बस चालक चंद्र प्रकाश पांडेय, परिचालक अजीत के अलावा दो यात्री सौरभ द्विवेदी निवासी इटावा व हरिविलास निवासी बकेवर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौरिख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया, जबकि अन्य सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट करवा कर भेज दिया।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR
Exit mobile version