मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने एक जली हुई कार बरामद की ,जिसमें से एक शव भी जली हुई अवस्था में बरामद किया गया। नागरिकों की सूचना पर फरह परखम मार्ग पर पहुंची पुलिस ने कार को थाने में खड़ा कर दिया है जब कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार शव किसी पुरूष का है।
यह भी देखें : रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों के शिलान्यास पर शर्मा ने जताया मोदी का आभार
एसपी सिटी डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि कार के नम्बर से यह पता चला है कि कार का मालिक आगरा का है। पुलिस की टीम आगरा मालिक के पते पर भेजी गई है तथा उसके आने पर ही पता चल सकेगा कि यह दुर्घटना है या इसके पीछे कोई साजिश है। उन्होंने बताया कि जिले की फोरेंजिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं।