इटावा। यूपी के इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांशी राम कॉलोनी के निकट रहने वाले एक शिक्षक के घर के ताले तोड़कर चोर एक लाख 17 हजार रुपए नकद तथा जेवरात चोरी कर ले गए। घटना उस समय हुई जब शिक्षक और उनकी पत्नी रिश्तेदारी में आयोजित किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगा कर गए हुए थे।
प्रेम प्रसंग के बाद रचाई शादी, युवती की हत्या, आरोप में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
भरथना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक अमर सिंह राजपूत एक दिल में परिवारी जनों के साथ काशीराम कालोनी के निकट घर बनाकर रहते हैं। 14 नवंबर को वे परिवार में आयोजित फंक्शन में भाग लेने के लिए परिजनों के साथ गए हुए थे। इस दौरान इनके घर का ताला तोड़कर चोर नगदी व सोने, चांदी के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घर में चोरी की घटना की सूचना उन्हें मोहल्ले के लोगों ने दी तो शिक्षक ने घर आकर स्थिति देखी तो उनके होश उड़ गए। शिक्षक की पत्नी अंजू ने बताया कि नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर भी चोरी गए हैं।
बोलोरो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, चार घायल
घटना की पुलिस को सूचना दी गई इस पर प्रभारी थाना निरीक्षक मदन गोपाल गुप्त ने घटनास्थल पर आकर जांच पड़ताल की। पुलिस मामले के खुलासे के लिए लगी हुई है। एसपी सिटी डॉ राम यश सिंह ने बताया कि शिक्षक ने ₹117000 तथा कुछ जेवरात चोरी होने की बात कही है। शिक्षक ने यह भी बताया कि घर में केवल मुख्य द्वार का ही ताला बंद था बाकी अंदर ताले नहीं लगे थे। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।