तेजस ख़बर

चली गोरी मेला कों साइकिल पै बैठकें गाने वाले बुंदेली लोक गायक देशराज पटेरिया का हृदयाघात से निधन

चली गोरी मेला कों साइकिल पै बैठकें गाने वाले बुंदेली लोक गायक देशराज पटेरिया का हृदयाघात से निधन

कई दशकों तक बुंदेली लोक गायकी के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया

छतरपुर। बुंदेली भाषा में लोकगीतों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने वाले गायक देशराज पटेरिया का शनिवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया ।
शनिवार सुबह का सूर्य बुंदेलखंड के लिए क्षतियुक्त एवं दुखद सूचना के साथ उदय हुआ जब पता चला कि देश विदेश तथा बालीवुड में भी बुंदेलखंडी लोकगीतों को उच्च लोकप्रियता के सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचाने वाले गायक देशराज पटेरिया के जीवन का सूर्य अस्त हो गया ।

श्री पटेरिया के द्वारा गाए गीत

“उठो धना बोल गओ मगरी पै कौवा….
“चली गोरी मेला को, साइकिल पै बैठ कै ,
चला रहे जीजा जी मूंछैं दोउ ऐंठ कै”
जब अलग मोरी बहन जानकी,

जैसे सैकड़ों गीत आज भी 35 से 70 साल के बाद भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं । शनिवार की सुबह 4 बजे बुंदेलखंडी लोकगीतों का यह सूर्य सदा के लिए अस्त हो गया । ज्ञात हो कि गत बुधवार को श्री पटेरिया को हृदयाघात हुआ। चिकित्सा हेतु उन्हें चिकित्सकीय संरक्षण में रखा गया । इलाज के दौरान शनिवार सुबह उन्हे पुनः दिल का दौरा पड़ा और उनकी हृदय गति रुक गई । वह 67 बर्ष के थे।

यह भी देखें : बच्चे के साथ सो रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में फैला मिला खून

श्री पटेरिया जी के निधन की सूचना जैसे ही बुंदेलखंड के गायको एवं संगीत प्रेमियों को प्राप्त हुई उन में शोक की लहर व्याप्त हो गई । जगम्मनपुर (जालौन) निवासी एवं श्री पटेरिया जी के साथ मंच साझा करने वाले साहित्यकार कवि जगतपाल सिंह, रेडियो सिंगर ग्राम लड़ऊपुर निवासी रामपाल सिंह सेंगर तथा राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के औरैया जिले के प्रभारी बीरेंद्र सिंह सेंगर ने श्री पटेरिया जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

दिबियापुर में कई बार आए पटेरिया जी

बुंदेली लोक गायक देशराज पटेरिया की जालौन, औरैया, इटावा, मैनपुरी सहित आसपास के जनपदों में खासी लोकप्रियता रही है। इन जिलों में उनके कार्यक्रम अक्सर हुआ करते थे। औरैया के औद्योगिक नगर दिबियापुर में भी वे कई बार आए। जिले में आखरी बार उन्होंने दिबियापुर की ग्राम पंचायत वैसुंधरा में अपनी प्रस्तुति दी थी इससे पहले वे दिबियापुर में गुजरात भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ आयोजित चैरिटी शो में हिस्सा लेने आए थे। पुराने लोगों के जेहन में देशराज पटेरिया के गीत आज भी तरोताजा रहते हैं।

यह भी देखें : औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 नए संक्रमित मिले,आठ ठीक हुए

Exit mobile version