भदोही।दो इंसानो अथवा समूह के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद आये दिन देखने को मिलते है मगर एक साड़ की सफाईकर्मी के साथ अदावत कालीन नगरी के एक क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुयी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर सफाईकर्मी शफीक हर रोज कूड़े को ट्रैक्टर ट्राली में भर कर ले जाता है मगर साज सफाई को नापंसद करने वाला सांड उस कूड़े को अपने सींग से तितर बितर कर सड़क पर फैला देता है।
यह भी देखें : औरैया में शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
बार बार सांड की इस हरकत से परेशान शफीक ने अपने फावड़े से सांड पर प्रहार किया जिस पर आगबबूला हुये सांड ने सफाई कर्मी को दौड़ा लिया जिसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह कूड़े के ढेर के पास पहुंचकर सांड सफाई कर्मी का अक्सर इंतजार करता रहता है । सांड का आम राहगीरों से कोई मतलब नहीं है लेकिन सफाई कर्मी को देखते ही वह टूट पड़ता है। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। अब देखना है कि सांड की सफाई कर्मी से अदावत कितने दिनो तक जिंदा रहती है।