औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में प्रमुख सराफा कारोबारी व गिर्राज पैलेस मैरिज लॉन के मालिक दिनेश कुमार पोरवाल का सोमवार रात हार्टअटैक से असामयिक निधन हो गया। 62 वर्षीय व्यापारी के निधन पर स्थानी बाजार बंद रहा। लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
यह भी देखें : एशिया की नंबर वन आलू मंडी में कल से होगी खरीद, निर्माण कार्य अधूरे पड़े होने से व्यापारी परेशान
दिबियापुर के मोहल्ला भगवती गंज बाबा परमहंस बगिया के निकट रहने वाले प्रतिष्ठित सूरज सर्राफ के जेयेष्ठ पुत्र दिनेश कुमार पोरवाल की सोमवार रात घर पर अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनका निधन हो गया।उनके बेटे जितेंद्र पोरवाल जीतू ने बताया कि पिता मामूली रूप से अस्वस्थ थे, अचानक हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ। सराफा कारोबारी के निधन पर स्थानीय बाजार बंद रहा, लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सर्राफा कारोबारी रविंद्र पोरवाल, सुखलाल गुप्त, बारेलाल पाल, चेयरमैन अरविंद पोरवाल, राकेश भारतीय, रामानंद गुप्ता, राघव मिश्र, कन्हैया लाल गुप्त, अजय पैराडाइज,आलोक पोरवाल, सुभाष गुप्ता आदि ने उनके निधन पर शोक जताया।
यह भी देखें : बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से जलने से मौत