Site icon Tejas khabar

वैसुंधरा गांव में दबंगों ने पति-पत्नी पर की फायर, मुकदमा दर्ज

वैसुंधरा गांव में दबंगों ने पति-पत्नी पर की फायर, मुकदमा दर्ज

वैसुंधरा गांव में दबंगों ने पति-पत्नी पर की फायर, मुकदमा दर्ज

दिबियापुर । थाना क्षेत्र के ग्राम वैसुंधरा में दबंगों ने पति-पत्नी के ऊपर फायर कर दी है। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची दिबियापुर पुलिस एवं एनटीपीसी चौकी पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी दोनों घायलों पति सुरजीत एवं पत्नी कुसमा को पुलिस ने दिबियापुर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र भर्ती कराया गया । जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई के लिए रेफर कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बताया कि कुसमा देवी ने फोन पर सूचना दी की मैं वेसुंधरा में रहती हूं ।

यह भी देखें : कन्हैया जी का जन्मोत्सव 7 को जबकि छठी महोत्सव 10 सितंबर को होगी ,तैयारिया शुरू

एक सप्ताह पहले लहोखर से आकर कुछ लोग वैसुंधरा में रह रहे हैं जिनका संबंध अपराधियों से है । इन लोगों ने उनका विरोध किया । जिससे आक्रोशित होकर सोनू वाल्मीकि और ऋषभ यादव ने यह घटना कारित की ।आरोपी ऋषभ ने पीड़ित सुरजीत को बट मार दी जिससे गंभीर चोट आई है जिसका दिबियापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराकर दोनो को सैफई रिफर कर दिया गया है । स्थिति सामान्य है । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिबियापुर पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं । शीघ्र ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version