तेजस ख़बर

नगर में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व

फफूंद । उत्साह, उमंग और रंगों का त्यौहार होली का पर्व कस्बा में धूमधाम से संपन्न हुआ। रविवार रात में कस्बा के विभिन्न चौराहों और गली मोहल्लों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ। होली जलाने के पूर्व पूजा अर्चना और परिक्रमा की गई फिर होलिका दहन किया। विभिन्न गली, मोहल्लों और चौराहों पर होलिका दहन स्थलों पर एकत्रित नागरिकों युवकों ने होलिका दहन का प्रसाद वितरित किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। सोमवार को सुबह से ही बच्चों युवकों की टोलियां रंगों से होली खेलने के लिए निकल पड़े और एक दूसरे के घर जाकर रंग डालकर होली का आनंद लिया और हुडदंग मचाया। सुबह 9 बजे चमनगंज नई बस्ती से सन्तोष कुमार व वरिष्ठ पत्रकार शशांक गुप्ता की अगुवाई में एक जुलूस प्रारंभ हुआ।

जो कस्बा के विभिन्न मोहल्ला में से होकर गुजरा दोनों ओर घरों दुकानों से देख रहे तथा रोड पर खड़े लोगों पर गुलाल फेंककर होली की बधाई दी। ढोलों की थाप पर युवक नाचते -झूमते साथ-साथ चल रहे थे।कस्बावासियों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी और छोटों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर समाज सेवी आशीष पोरवाल, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र यादव,आनँदु गुप्ता,लक्ष्यदीप राजपूत,राजेन्द्र कुमार,अश्वनी पांडेय,दीवारीलाल यादव,ज्ञानी यादव,मुकेश खाती,राजू राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version