Tejas khabar

कानपुर देहात बिजली की टीम पर दबंगों ने किया हमला

कानपुर देहात बिजली की टीम पर दबंगों ने किया हमला

कानपुर देहात बिजली की टीम पर दबंगों ने किया हमला

विद्युत कर्मचारियों के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट
बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
बिजली कर्मियों को मारपीट कर ग्रामीणों ने बनाया बंधक

कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात के थाना अमराहट के अंतर्गत बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मचारियों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी और अभिलेख फाड़ दिए। वही आक्रोशित ग्रामीणों को देख कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मचारियों के जान बचा कर भाग खड़े हुए। लेकिन इसी दौरान मौके पर मौजूद एक युवक में मारपीट वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मियों को सकुशल गांव के बाहर निकाला। जिसके बाद पीड़ित कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी देखें :  सिद्धार्थ नगर में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

शासन के आदेश पर विद्युत के ज्यादा बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान विद्युत विभाग द्वारा चलाया जा रहा है इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में भी इस अभियान को वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में तेजी से चलाया जा रहा है। जिसके चलते जनपद कानपुर देहात के उपकेन्द्र सिकन्दरा के बिजली कर्मचारी शिव सिंह, संविदा लाइनकर्मी, कुलदीप कुमार, विवेक कुमार, आशीष सिंह, नफीस अली, मनोज कुमार, राहुल कुमार, धरमबीर अमराहट थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे।इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण प्रमोद कुमार व पुष्पेन्द्र के साथ तीन अज्ञात लोग आये और गाली गलोच करके मारपीट करने लगे।

यह भी देखें : सफारी पार्क में शेर मनन हुआ बीमार

जब बिजली कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। तो उन्होंने कर्मचारियों को दौड़ा लिया और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। लेकिन इसी दौरान गांव में मौजूद किसी युवक ने बिजली कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट और बंधक बनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मियों को सकुशल गांव से बाहर निकाला। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों व सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी देखें : गुलरिहा में पूजन के बाद श्रीमद्भागवत का शुभरम्भ

वहीं बिजली कर्मचारियों से मारपीट को लेकर पुलिस अधिकारियों की माने तो बिजली कर्मियों के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने विद्युत कनेक्शन कटाने के चलते हाथापाई और मारपीट मारपीट कर बंधक बना लिए जाने की सूचना डायल 112 पर मिली थी। जिसके बाद महेशपुर गांव पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मियों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। जिसके बाद दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version