28 जून की घटना इलाज के दौरान हुई मौत
औरैया। जिले के सहायल थाना क्षेत्र में दिबियापुर सहायल मार्ग पर नवोदय विद्यालय तिराहे के सामने बुलेट मोटरसाइकिल की चपेट में आकर घायल हुए अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए सहायल थाने में तहरीर दी है। घटना 28 जून की बताई गई है।
यह भी देखें… पति से तकरार के बाद जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने जान दी
दिबियापुर थाना क्षेत्र के अमौआहार गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सहायल थाने में दी तहरीर में बताया कि 28 जून की शाम करीब 5:30 बजे उनके पिता चेतराम दिबियापुर सहायल मार्ग पर जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर को जाने वाली सड़क के सामने थे। तभी बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान गत शाम उनकी मौत हो गई, अधेड़ की मौत पर घर में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे ने सहायल थाना क्षेत्र के नराही गांव निवासी बुलेट मोटरसाइकिल के चालक शिव सिंह के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।