Tejas khabar

औरैया में अवैध कब्जों पर फिर गरजा बुलडोजर, 4 करोड़ की सरकारी जमीन छुड़ाई

औरैया में अवैध कब्जों पर फिर गरजा बुलडोजर, 4 करोड़ की सरकारी जमीन छुड़ाई

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्लाटिंग ध्वस्त करता बुलडोजर

दिबियापुर से सटी सेहुद पंचायत की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे कर की गई प्लाटिंग ध्वस्त
बैनामा करने वालों ने गाटा नंबर अपना बताया और कब्जा सरकारी जमीन पर दिलाया
इंडस्ट्रियल एरिया से सटी होने के चलते बेशकीमती है सेहुद की जमीन

औरैया। यूपी के औरैया जिले में औद्योगिक नगर दिबियापुर में गेल बिहार के निकट औरैया दिबियापुर मार्ग से सटी बेशकीमती सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए भू माफियाओं द्वारा की गई प्लॉटिंग को गुरुवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार के अभियान में चार करोड़ की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त करा ली गई। भू माफियाओं ने इसे अपने कब्जे में लेकर प्लाटिंग करते हुए कई लोगों को बैनामें कर दिए थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले भी पिछले सप्ताह सेहुद पंचायत में प्रशासन का बुलडोजर गरजा था।

यह भी देखें : चेयरमैन और ईओ विवाद, पुलिस बल कार्यालय पहुंचा

सेहुद ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 1065 रकवा 1620 वर्ग मीटर ऊसर भूमि के रूप में सरकारी संपत्ति दर्ज है। गेल इंडिया लिमिटेड के आवासीय परिसरों व कंप्रेसर स्टेशन के नजदीक होने तथा औरैया दिबियापुर मुख्य मार्ग के लिंक रोड पर होने से यह जमीन बेशकीमती है। इसी के चलते उक्त जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी गई। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौजूदा समय में उक्त जमीन का बाजार मूल्य चार करोड़ रुपए है। कुछ लोगों ने अपने गाटा संख्या का उल्लेख कर लोगों को बैनामे किए और कब्जा सरकारी जमीन 1062 में दिला दिया। औरैया सदर तहसील के अधिकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर प्लॉटिंग के रूप में बनाई गई चहारदीवारी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा है। अधिकारियों के अनुसार सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाए जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी देखें : सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यकमों पर भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

भू माफिया की कार्यवाही होगी

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे चिन्हित किए जा रहे हैं। शीघ्र ही अन्य स्थानों पर भी अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अतिक्रमणकर्ताओं एवं भू माफियाओं के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अन्य आपराधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

गाटा संख्या 472 में भी हुआ यही खेल

औद्योगिक नगर दिबियापुर से सटी होने के कारण ग्राम पंचायत सेहुद की सरकारी जमीन भू माफियाओं के टारगेट में सदैव रही है। पिछले सप्ताह तहसील प्रशासन सेहुद ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि गाटा संख्या 472 में भी अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा प्लाटिंग कर दिए जाने और अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिए जाने का मामला पकड़ा था। इस प्रकरण में भी लोगों ने बैनामों में अपने गाटा नंबर का उल्लेख किया पर अवैध रूप से कब्जा सरकारी भूमि 472 में दिला दिया।

Exit mobile version