मथुरा । अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय, अध्यक्षा राजश्री ने मथुरा में भव्य कृष्ण मन्दिर बनाने के लिए बिगुल फूंकते हुए 6 दिसंबर से शिलापूजन कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस मन्दिर का निर्माण मन्दिर के वास्तविक गर्भगृह से शुरू किया जाएगा तथा इसके लिए पहली शिला का पूजन 6 दिसंबर को मथुरा के विश्रामघाट पर किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्षा ने आज पत्रकारों को बताया कि 6 दिसंबर को ही उन शहीदों के लिए विश्राम घाट पर पिंडदान किया जाएगा जो राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए थे क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मृत व्यक्ति का किसी तीर्थस्थान में पिंडदान करने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह भी देखें : दिबियापुर में चेयरमैन के नेतृत्व में मना जश्न तीन राज्यों में सरकार बनती देख की गई आतिशबाजी व मिठाई का वितरण
उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर से ही देश भर में उक्त मन्दिर के लिए शिला पूजन कार्यक्रम की शुरूवात की जाएगी तथा इन शिलाओं को 6 जनवरी से इकट्ठा करने का कार्यक्रम पूरे देश में चलेगा और सभी शिलाएं 6 फरवरी को मथुरा में एकत्र की जाएंगेी। इसके बाद किसी शुभ महूर्त में मन्दिर का निर्माण कार्य वास्तविक गर्भगृह से शुरू किया जाएगा यह महूर्त देश के जाने माने पंडित निकालेंगे। अखिल भारत हिन्दू महासभा का यह कार्यक्रम कुछ वैसा ही है जैसा राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए आंदोलन शुरू किया गया था। उस समय यद्यपि अदालत में रामजन्मभूमि का विवाद लम्बित था किंतु उसके विपरीत मन्दिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू कर दिया गया था। वर्तमान में यद्यपि श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद ईदगाह से संबंधित सभी वाद हाईकोर्ट इलाहाबाद में लंबित हैं इसके बावजूद उक्त कार्यक्रम की घोषणा की गई है।