लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को पेश किये बजट का स्वागत किया है और उम्मीद जतायी है कि यह बजट प्रदेश के विकास में कारगर साबित होगा। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के दीर्घकालिक विकास के लिए यह बजट अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, बजट में प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक क्षेत्र के ढाँचागत विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में काफी कारगर सिद्ध होगा।
यह भी देखें : अर्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में एसपी ने स्कूलो का किया निरीक्षण
अभाविप के प्रांतीय मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा “ यूपी सरकार द्वारा बजट 2024 मे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ धार्मिक नगरों के विकास पर विशेष बल दिया गया है। बजट में वाराणसी के लिए एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है जो कि स्वागत योग्य है इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि भी आवंटित कर दी गई। इसी के साथ उच्च शिक्षा के लिये विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई है जो की क्षेत्र में उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अत्यंत ही आवश्यक था। ”