औरैया। उप्र सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदितनाथ ,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बजट आत्मनिर्भरता, अर्थव्यवस्था और अंत्योदय को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बजट किसी न किसी थीम पर आधारित था। ये बजट लोकमंगल को समर्पित है।
यह भी देखें : बदला मौसम , बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता
यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को समर्पित है। प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने मे भाजपा सरकार को सफलता मिली है। युवाओं के लिए भाजपा सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरू करने जा रही हैं। इसमें ब्याज मुक्त ऋण भाजपा सरकार उन्हें उपलब्ध कराएंगे। सरकार ने प्रयागराज कुंभ के लिए अभी से बजट में व्यवस्था कर दी है।यह बजट लोक मंगल को समर्पित है।