बीएसएफ की आज के ही दिन हुई थी स्थापना, विश्व एड्स दिवस मनाए जाने का हुआ था ऐलान

विश्व

बीएसएफ की आज के ही दिन हुई थी स्थापना, विश्व एड्स दिवस मनाए जाने का हुआ था ऐलान

By

December 01, 2021

बीएसएफ की आज के ही दिन हुई थी स्थापना, विश्व एड्स दिवस मनाए जाने का हुआ था ऐलान

भारत और विश्व के इतिहास में 01 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-

स्पेन से 60 वर्षों की गुलामी के बाद 1640 में पुर्तग़ाल स्वतंत्र हुआ।

काेलकाता और ढाका के बीच विमान सेवा की शुरूआत 1933 में।

नागालैंड 1963 में भारत का 16वां राज्य बना।

पाकिस्तान में 1988 में आपातकाल की समाप्ति तथा राष्ट्रपति ग़ुलाम इशहाक ख़ान ने बेनजीर भुट्टो को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

बंगलादेश में चक्रवात से 596 लोगों की मौत हुई, पांच लाख लाेग बेघर हुए।

यह भी देखें : चीन की हरकतों की निगरानी करेंगे इजरायल के ड्रोन, भारत ने मंगवाए ड्रोन

एड्स जागरूकता दिवस की शुरुआत 1991 में हुई।

अफ़ग़ानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर 2001 में तालिबान विरोधी कबायलियों का कब्ज़ा।

नेपाल ने 2006 में नया राष्ट्रगान स्वीकृत किया।

भारत के बिलियडर्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 2008 में 75वीं राष्ट्रीय बिलियडर्स एवं स्नूकर का सीनियर ख़िताब जीता।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आज के ही दिन हुई थी स्थापना। महत्वपूर्ण सीमाओं की रखवाली के लिए बीएसएफ की तैनाती की जाती है।

यह भी देखें : मिस यूनिवर्स प्रतियोगी को लेकर इज़राइल से आई बड़ी खबर,प्रतिभागी कार्यक्रम से पहले कोरोना संक्रमित