- साथी गंभीर रूप से घायल,सैफई रिफर
औरैया । ताऊ के घर दूध बांटकर वापस बाइक से गांव जा रहे बीएससी के छात्र की बाइक फिसल गई और ट्रीगार्ड से जा टकराई। बाइक सवार छात्र समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे साथी गम्भीर रूप से घायल होने के कारण डॉक्टरों ने उसको सैफई रेफर कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। फफूंद थाना के गांव आशा का पुरवा निवासी 18 वर्षीय आशीष पुत्र रामपाल सिंह यादव बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। वह अपने साथी 18 वर्षीय विनय के साथ बाइक से दिबियापुर में अपने ताऊ के यहां दूध लेकर आया था।
यह भी देखें: प्रशस्ति पत्र व छात्रवृत्ति पाकर होनहारों के खिले चेहरे
दूध देने के बाद वह वापस अपने गांव जा रहा था। तभी कन्नो पुल के पास उसकी बाइक फिसल गई और बाइक ट्री गार्ड में जा घुसी।जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया और विनय को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया। मृतक दो भाई तीन बहने हैं। बड़ा भाई बबलू और पिता खेती किसानी करते है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव घर ले गए।