औरैया। जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में मोबाइल से बात करने से परिवारी जनों द्वारा मना करने पर बीएससी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए भेजा है।
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी तीन बहनों एवं एक भाई के बीच दूसरे नंबर की 20 वर्षीय युवती कस्बे के ही एक महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा थी।
यह भी देखें : त्योहारों की एक तारीख को लेकर विद्वानों की हुई बैठक
मंगलवार की रात्रि में जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे तभी ऊपर वाले कमरे की छत के कुंडे से रस्सी के सहारे उसने फांसी लगा ली। सुबह जब मां जागी और पुत्री को न देखते हुए ऊपर पहुंची तो बेटी को फांसी पर लटके देख उनकी चीख निकल गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे मुरादगंज चौकी प्रभारी प्रदीप अवस्थी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की तथा शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात करती थी।
यह भी देखें : औरैया में संभावित हीटवेव लू से बचाव के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए
वहीं मृतका की बहन ने बताया कि मृतका का मोबाइल उससे ले लिया गया था तथा उसकी सिम पिता के मोबाइल में डाल दी थी तथा उसने स्वयं दिवंगत बहन बनकर युवक से बात भी की थी जिसकी उसने रिकार्डिंग भी कर ली है, जिससे यह प्रतीत होता था जैसे बात करने वाला युवक उसकी बहन को किसी दबाव में लिए था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का केस प्रतीत होता है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है, पेास्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी।