Home » औरैया में दस पात्र अभ्यर्थियों को बीएसए ने दिए नियुक्ति पत्र

औरैया में दस पात्र अभ्यर्थियों को बीएसए ने दिए नियुक्ति पत्र

by

औरैया। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित व काउंसलिग में पहली काउंसलिग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक मौका दिया गया। जिसके तहत छूटे हुए 36 अभ्यर्थियों को काउंसलिग होनी थी। जिसमें 11 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें शनिवार को 10 अभ्यर्थियों को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में ककोर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने नियुक्ति पत्र दिये । मालूम हो कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में दो चरणों में अभ्यर्थियों का चयन व काउंसलिग प्रक्रिया संपन्न हुई थी। जिसमें कई अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के नाम, अंकपत्र में भिन्नता पाई गई थी। जिनको मार्गदर्शन के लिए भेजा गया था।

वहीं कुछ अभ्यर्थी काउंसलिग में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को शासन द्वारा एक मौका दिया गया था । बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि शिक्षक भर्ती में दोनों चरणों के 36 अभ्यर्थियों की काउंसलिग प्रक्रिया संपन्न हो गई है जिसमें 11 अभ्यर्थी उपस्थित रहे हैं। जिसमें 10 अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए । वहीं एक अभ्यर्थी के दस्तावेज की जांच की जा रही जो संदिग्ध लग रहे हैं। स्थिति साफ होने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News