Site icon Tejas khabar

देवरिया में चार इंच जमीन के लिये भाई की हत्या

देवरिया में चार इंच जमीन के लिये भाई की हत्या

देवरिया में चार इंच जमीन के लिये भाई की हत्या

देवरिया । उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में मंगलवार को चार इंच के जमीन विवाद में दो सगे भाईयों के संघर्ष में एक की मौत हो गई तथा इस घटना में मृतक की पत्नी घायल है। सदर क्षेत्राधिकारी रेड्डी ने बताया कि तरकुलवा क्षेत्र के पोखरभिंडा में चार इंच के जमीन विवाद में दो भाईयों में संघर्ष हो गया।

यह भी देखें : वरिष्ठ नागरिकों ने किया मासिक बैठक का आयोजन

एक भाई ईट की दिवाल चलवा रहा था कि इसी बीच दूसरे भाई ने दिवाल निर्माण पर अपनी आपत्ति कर काम को रूकवाने का प्रयास कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें मुमताज(52) की उसके सगे छोटे भाई ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर मौके से फरार हो गया।इस घटना में मृतक की पत्नी लैला खातून भी चोट लगने से घायल हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान प्रथम द्दष्टया नहीं मिले हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version