Tejas khabar

औरैया से दवा लेकर घर लौट रहे देवर भाभी आये ट्रक की चपेट में

औरैया से दवा लेकर घर लौट रहे देवर भाभी आये ट्रक की चपेट में
औरैया से दवा लेकर घर लौट रहे देवर भाभी आये ट्रक की चपेट में

इटावा। अपने देवर के साथ बाइक पर औरैया से दवा लेकर लौट रही महिला की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उधर, आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के सामने ही ट्रक में तोड़फोड़ की। पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया।

घटना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात शन्नो अपने देवर के साथ औरैया से दवाई लेकर अपने घर जसवंतनगर जा रही थी। नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर गए। इसके बाद ट्रक महिला को रौंदकर निकल गया।

यह भी देखें : व्यापारी सम्मान के हकदार प्रशासनिक कार्यों में करते सहयोग – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

घटना से गुस्साए स्थानीय लोग और मृतक महिला के परिजनों ने सड़क जाम कर ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर थाना फ्रेंडस कॉलोनी थाना, इकदिल थाना सिविल लाइन थाना कोतवाली, थाना जसवंतनगर के पुलिस बल के साथ एसपी सिटी सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर कई घण्टों की मशक्कत के बाद गुस्साए परिजनों को शांत कराया।

यह भी देखें :अखिलेश के जबाब का इंतजार हुआ खत्म, अब होगा मैदान में अमाना सामना – शिवपाल

अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिलदेव सिंह ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस परिजनों के द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर रही है।

यह भी देखें : इटावा में लापता जीजा-साली के क्षतविक्षत हालत में शव बरामद

Exit mobile version