Home » जीजा ने दिनदहाड़े चाकू के ताबड़तोड़ वार कर ले ली साले की जान

जीजा ने दिनदहाड़े चाकू के ताबड़तोड़ वार कर ले ली साले की जान

by
जीजा ने दिनदहाड़े चाकू के ताबड़तोड़ वार कर ले ली साले की जान

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सिविल लाइन इलाके में रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को दोपहर के समय एक व्यक्ति ने अपने साले पर ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से शहर भर में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना पर तात्कालिक तौर पर कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए ।

यह भी देखें : आदमखोर भेड़िये की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान नीरज मौर्य के रूप में की गयी है। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात एक टी स्टॉल पर हुई है। हत्यारोपी जीजा ने अपने साले पर एक के बाद एक करके तीन प्रहार किए । दो पेट में जबकि एक गर्दन पर जिससे साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद जीजा ने साले के शव को कंधे पर उठाया और सड़क पर लाकर फेंक दिया । इस घटना को देखकर के इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी खुद ही जीआरपी थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कुबूल किया।

यह भी देखें : पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

टी स्टॉल संचालक उज्जवल वर्मा ने बताया कि उनके स्टाल पर करीब एक घंटे तक दो लोग चाय नाश्ता आदि करके बात करते रहे, अचानक एक शख्स ने दूसरे शख्स को मारना शुरू कर दिया जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक हर और खून ही खून दिखाई देने लगा । यह वाक्या देख वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गये।

यह भी देखें : सदस्यता अभियान को बूथ – बूथ तक पहुंचाने हेतु भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने कमरकसी

नीरज मौर्य मूल रूप से बरेली का रहने वाला बताया गया है लेकिन पिछले करीब 20 साल से इटावा में जेल के पीछे नर्सरी चलाता था।
दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची इसके अलावा इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह एसडीएम विक्रम सिंह राघव, समेत कई थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । करीब 2 घंटे तक रेलवे स्टेशन के आसपास इस हत्याकांड को लेकर गहमा गहमी मची रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News