बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में भाभी को गोली मार कर हत्या का प्रयास करने वाले देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पड़री गांव में घरेलू कलह के चलते समरजीत सिंह नामक युवक ने अपने दरवाजे पर खड़ी बड़े भाई संग्राम सिंह की पत्नी पूनम को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी देखें : यूपी को केंद्र से मिला सड़कों का तोहफा,योगी ने व्यक्त किया आभार
उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने से उपचार हेतु कानपुर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने घटना का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी समरजीत सिंह को घटना में प्रयुक्त 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।