- गुरुवार दोपहर फफूंद बाईपास पर हुई घटना
- पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को भेजा अस्पताल
फफूंद । गुरुवार दोपहर को फफूंद बाईपास पर बाइक और कार की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार देवर भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी दिबियापुर भेज दिया है l
गुरूवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे सहायल थाना क्षेत्र के गांव बर्रु निवासी जितेंद्र उर्फ रेनू पुत्र श्याम सुंदर 40 वर्ष बाइक से अपनी भाभी साक्षी 35 वर्ष को लेकर अपने गांव से रिश्तेदारी में जा रहा था । जैसे ही वह फफूंद बाईपास स्थित कोल्ड स्टोर के सामने पहुंचा तो दरगाह चौराहा से पाता चौराहा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी ।
यह भी देखें : बांदा में महिला ने दो बच्चों संग यमुना में लगायी छलांग
टक्कर लगाते ही बाइक सवार रोड किनारे खड़ी एक स्कूल वैन से जा टकराया जिससे बाइक चला रहा जितेंद्र उर्फ रेनू और बाइक पर पीछे बैठी उसकी भाभी साक्षी सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए l टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के दुकानदार दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे तब तक कार सवार कार को छोड़कर घटना स्थल से भाग गया था । घायल देवर भाभी को लोगों ने सड़क से उठाकर दूसरी जगह पर लिटा दिया और एंबुलेंस और पुलिस को फोन कर सूचना दी । थानाध्यक्ष फफूंद गंगादास गौतम, पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए तभी एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंच गईं । पुलिस ने दोनो घायलों को सीएचसी दिबियापुर भेज दिया और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार और बाइक को थाने ले गई l