दिबियापुर। युवती ने जीजा और उसके साथ ही पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में एक गांव निवासी युवती ने अपने जीजा और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाए बताया कि 13 नवंबर को वह कोचिंग से लौट रही थी तभी औरैया कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला उसका जीजा मिल | उसने उससे छेड़छाड़ की और मोबाइल के साथ 2100 रूपये छीन लिए इसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी |
यह भी देखें : द लाइन् विच डिवाडिड भारत पुस्तक का हुआ प्रकाशन
आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर उसी दिन शाम लगभग 8:00 बजे जीजा और उसका एक साथी बाइक पर घर पहुंचा उसके माता-पिता दवा लेने गए थे वह और उसकी बहन घर में अकेली थी तभी दोनों ने बारी बारी से उसके साथ उसके साथ दुष्कर्म किया छोटी बहन के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है प्रथम दृष्टया जांच में मामला जमीन के विवाद का सामने आया है पूरे मामले की जांच की जा रही है