Home » ब्रिटिश कालीन गंगापुल की कोठी में आई दरार, आवागमन रोका गया, जांच शुरू

ब्रिटिश कालीन गंगापुल की कोठी में आई दरार, आवागमन रोका गया, जांच शुरू

by
  • उन्नाव और कानपुर जिला प्रशासन ने पुराने गंगा पुल से आवागमन रोका
  • डबल स्टोरी पुल के पिलर में आई खराबी से हड़कंप, नए गंगा पुल से आने जाने की अपील

उन्नाव: उन्नाव – कानपुर के बीच गंगा नदी पर ब्रिटिश काल में बने डबल स्टोरी पुल की कोठी में दरार आ गई है। पुल पर बड़ा ट्रैफिक लगभग 24 घंटे चलता रहता है । लोगों को किसी भी तरह के संभावित खतरे से बचाने के लिए पुल पर सभी तरह का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुल की चार कोठी कमजोर बताई जा रही हैं। राज्य सेतू निर्माण विभाग परियोजना प्रबंधक , लोक निर्माण विभाग कानपुर व उन्नाव की तीन सदस्यीय टीम ने कोठी मे आई दरार का बारीकी से निरीक्षण किया । सूत्रों की माने तो पुल काफी पुराना होने से कमजोर हो चुका है । टीम ने जिलाधिकारी कानपुर को भी रिपोर्ट भेजी है कि पुल को बंद कर मरम्मत करी जाए , जिसके बाद आवागमन बहाल किया जाए ।

आपको बता दें उन्नाव कानपुर के लिए लाइफ लाइन कहा जाने वाला ब्रिटिश कालीन पुल का गंगानदी पर 150 वर्ष पहले निर्माण किया गया था , पुल के ऊपरी हिस्से से हल्के चौपहिया वाहन, बाइक सवारों को गुजरने की व्यवस्था है ,जबकि निचले हिस्से पर पैदल व साइकिल सवारों के गुजरने की व्यवस्था है । जहां पर कानपुर की तरफ से पुल की कोठी संख्या 10 में बड़ी दरार पाई गई है । करीब 48 घंटे तक अधिकारी अनजान बने रहे। गंगा पुल से रोजाना हज़ारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। मीडिया में खबर आने के बाद पुल की कोठी संख्या 10 में आईं दरार की जांच करने सोमवार को एसडीएम सदर उन्नाव सत्यप्रिय सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम, राज्य सेतु निर्माण विभाग परियोजना प्रबंधक व कानपुर पीडब्ल्यूडी की चार सदस्यीय टीम शुक्लागंज मौके पर पहुंची। जांच टीम ने गंगापुल की कोठियों में हुई दरारों का निरीक्षण किया।

टीम ने चार कोठियों में दरार होने की बात कही है । जांच टीम में सीपी गुप्ता अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन कानपुर, केएन ओझा परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम व अजय वर्मा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड उन्नाव ने कोठियों की दरार का निरीक्षण किया। एसडीएम सदर उन्नाव सत्यप्रिय भी कोठियों की दरारों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने भी कोठियों की दरारों को देखा। एसडीएम सदर ने बताया कि डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है । 24 कोठी वाले गंगा पुल को देखा गया है । कोठी संख्या 10 में दरार आईं है । कानपुर जिलाधिकारी की टीम भी पहुंची थी , हमने भी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है , जिलाधिकारी को जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी । पुल का मेंटिनेंस कानपुर पीडब्लूडी विभाग करेगा , जिसका पत्राचार जिलाधिकारी उन्नाव की तरफ से जिलाधिकारी कानपुर को किया जा रहा है।

जिसके लिए उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी। कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अपने निर्देशों में कहा कि समिति द्वारा दी गई आख्या तथा जनसामान्य के जीवन रक्षा की दृष्टिगत उक्त पुल को तत्काल प्रभाव से आवागमन हेतु बंद किया जाता है। वही उन्नाव की सीडीओ एवं प्रभारी जिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि पुराने गंगा सेतु को उन्नाव और कानपुर जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार किसी भी तरह के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। आमजन आवागमन की सुविधा के लिए नए गंगा पुल का प्रयोग करें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News