तेजस ख़बर

मेंहदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही शादी के नौवें दिन दुल्हन की उठी अर्थी

मेंहदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही शादी के नौवें दिन दुल्हन की उठी अर्थी
मेंहदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही शादी के नौवें दिन दुल्हन की उठी अर्थी

30 जून को इटावा के भरथना क्षेत्र के गांव मंगूपुर से रायन बसरेहर गई थी बारात

इटावा। जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मंगूपुर में एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब शादी के नौवें दिन ही नई नवेली दुल्हन की बीमारी के चलते सैफई इलाज को ले जाते दुःखद मौत हो गई। भरथना के मंगूपुर गांव से गत 30 जून को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बारात ग्राम रायन बसरेहर पहुंची थी। दुल्हन पक्ष ने बारातियों की खूब आवभगत की और आदर सत्कार के साथ शादी की सभी रस्में सम्पन्न कराई।

यह भी देखें… औरैया में पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध युवक फंदे पर झूला

पहले से बीमार चल रही थी नवविवाहिता

दुल्हन बनी अपनी बेटी को दूल्हा के साथ हंसी खुशी से ससुराल ग्राम मंगूपुर विदा किया। इस बीच पहले से बीमार चल रही दुल्हन की तबियत और बिगड़ने लगी जिस पर दुल्हन के नये नवेले दूल्हा सहित सभी ससुराली जन उसकी आवभगत के साथ इलाज कराने में जुट गए। लेकिन ईस्वर को कुछ और ही मंजूर था, होनी को नही टाला जा सका। शादी के नौवें दिन जब दुल्हन के हाथों की मेंहदी का रंग फीका भी नही हुआ और गत दिवस दुल्हन की तबियत कुछ ज्यादा बिगड़ने लगी जिस पर दूल्हा ने फोन कर दुल्हन के माता पिता समेत परिजनों को बुला लिया और इलाज हेतु दुल्हन को इटावा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दुल्हन को मिनी पीजीआई सैफई रैफर कर दिया जहां इलाज से पहले ही नई नवेली दुल्हन की दुःखद मौत हो गई। उक्त घटना के बाद खुशियों वाले दोनों घरों दुल्हन और दूल्हे के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी देखें… विकास दुबे के गुर्गों को दी थी पनाह, धरे गए दो मददगार

Exit mobile version