सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर भी तोड़कर ले गए, सुबह दुकानदार के पहुंचने पर हुई चोरी की जानकारी
ककोर (औरैया)। औरैया जिला मुख्यालय के निकट ककोर कस्बे में चोर बीती रात एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल समेट ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, तो शातिर चोर कैमरा व उसकी डीबीआर भी तोड़ ले गए। सुबह जब दुकानदार पहुंचा, तो चोरी की जानकारी हुई। आसपास के दुकानदार भी आ गए। जिला मुख्यालय के पास चोरी से पुलिस की गश्त और चौकसी की पोल खुल गई। सूचना के बाद दोपहर में दिबियापुर थाना प्रभारी आरके शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
यह भी देखें : नागपुर में तीन मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
फफूंद थाने के गांव नौली निवासी विवेक कुमार पांडेय ककोर कस्बे में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान किए हैं। बुधवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। बीती रात चोर शटर का ताला तोड़कर घुस गए। अंदर रखा इन्वर्टर बैटरी व अन्य सामान के अलावा तीन हजार नकद चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई तो चोर कैमरे को तोड़ ले गए और डीबीआर भी उखाड़ ले गए। सुबह 10 बजे के करीब दुकानदार पहुंचा, तो चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार ने करीब तीन लाख की चोरी का अनमान जताया है। कस्बे के व्यापारियों ने बताया पांच सौ मीटर पर जिला मुख्यालय और एसपी कार्यालय है। फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। इससे पुलिस गश्त की भी पोल खुली है। दिबियापुर थाना प्रभारी आरके शर्मा ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।