Tejas khabar

भावनाओं के जल से किया वीर बलदानियों का तर्पण

भावनाओं के जल से किया वीर बलदानियों का तर्पण

भारत प्रेरणा मंच और आनन्दम कृपा फाउंडेशन बैनर तले आनंदम कृपा धाम में श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम

औरैया। प्रथम स्वाधीनता संग्राम से लेकर वर्तमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए बलिदान हुए अनेक रणबांकुरों का तर्पण पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर यमुना तट स्थित आनंदम कृपा धाम में किया गया। आनंदम धाम के संस्थापक आचार्य अंकुश तिवारी की देखरेख में मंत्रोच्चार के बीच वैदिक विधि विधान से बलिदानियों का तर्पण हुआ। सर्वप्रथम आनंदम कृपा धाम के पूजा मंडप में भारत माता की प्रतिमा स्थापित कर प्रथम स्वाधीनता संग्राम से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति तक के बलिदानियों का तर्पण पूजन पूर्वक किया गया। आनंदम कृपा धाम के आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बलिदानियों को श्रद्धांजलि दिलवाई।

यह भी देखें : बीहड़ी क्षेत्र में सूरज ढलते ही खनन माफियाओं की बोलती है तूती

भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम महासचिव अविनाश अग्निहोत्री, विश्व हिंदू परिषद के राज्य स्तरीय पदाधिकारी अनिल दिक्षित, व्यवसाई रानू त्रिपाठी, अंकित तिवारी सहित अनेक पूर्व सैनिकों ने बलिदानियों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भागीदारी की। इसके उपरांत भारत प्रेरणा मंच के सदस्य देवकली मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। यहां प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बलिदान हुए राम प्रसाद पाठक व उनके 17 बलिदानी साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यमुना तट पर प्रज्ज्वल-दीप यमुना में विसर्जित कर वैदिक विधि से बलिदानियों का तर्पण हुआ। इसके बाद आनंदम कृपा धाम पर हवन करके श्रद्धांजलि कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई व प्रसाद वितरण किया गया। भागवदाचार्य अंकुश तिवारी के नेतृत्व में आकांशु, अंकित व अन्य आचार्य ने समस्त विधान संपादित कराए। कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, अजय गुप्ता, राकेश दुवे, निर्मल पाण्डेय, कुँवर सिंह चौहान, आचार्य केशवम अवस्थी, आनन्द भदौरिया, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, कवि गोपाल पांडे, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष बाबा आशीष चौबे, विशाल दुवे, प्रवीन पाल सहित वड़ी संख्या क्षेत्रीय लोंग मौजूद रहे।

Exit mobile version