Tejas khabar

ब्राण्ड एम्बेसडर ने चलाया कालीवाहन पर सफाई अभियान

ब्राण्ड एम्बेसडर ने चलाया कालीवाहन पर सफाई अभियान
ब्राण्ड एम्बेसडर ने चलाया कालीवाहन पर सफाई अभियान

सफाई कर्मियों को किया उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित

इटावा। चैत्र नवरात्र में सिद्धपीठ कालीवाहन मन्दिर सहित अन्य मंदिरों पर प्रतिदिन नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्रारा किया जा रहा सफाई कार्य सराहनीय है। बुधवार को नगर पालिका परिषद के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, एनएल कुशवाह के निर्देशन में सफाई कर्मियों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

यह भी देखें : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज जिला अस्पताल में संगोष्ठी

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने बताया कालीवाहन मंदिर पर नवरात्र के दिनों में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दर्शन को आते हैं, और अपने पीछे जैविक व अजैविक कूड़ा छोड़ जाते हैं, जिसका सही निस्तारण की व्यवस्था ना हो पाना एक बड़ी समस्या है। जिस कारण मंदिर के आस पास प्लास्टिक पॉलीथिन समेत अन्य कई प्रकार का कूड़ा बिखर जाता है, जो ना सिर्फ यहां की सुंदरता को खराब करता है बल्कि हमारी आस्था को भी चोट पहुंचाता है।

ऐसी स्थिति को देखते हुए पालिका की चेयरमैन नोशाबा खानम एवं अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में प्रतिदिन पालिका कर्मचारियों द्रारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पानी की बोतलों सहित अन्य प्लास्टिक खाली पैकेट समेत अन्य प्रकार के कूड़े को इकट्ठा कर निस्तारित किया जाता है। नगर पालिका कर्मचारियों द्रारा नवरात्र में अपने ड्यूटी आवर के बाद भी श्रम दान किया जा रहा है।

यह भी देखें : भाजपा ने मनाया उल्लास के साथ स्थापना दिवस

जिसके कारण मंदिर परिसर सहित रास्ता साफ सुथरा नजर आ रहा है। उत्कृष्ट सफाई कार्य करने के लिये ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सहित सफाई नायक चन्द्रशेखर, रवि प्रकाश, सहदेव, सफाई कर्मचारी आलोक, राजकुमार, जितेन्द्र, राजकपूर, अर्जुन सहित अन्य सफाई कर्मचारियों को पटका माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी प्रशान्त दीक्षित मौजूद रहे।

Exit mobile version