बेमौसम बारिश का फसलों पर हुआ मिला-जुला असर, कोहरा व ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
कंचौसी,औरैया। अधिकांश इलाकों में आज भी शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। औरैया , कानपुर देहात जिले में वारिश का असर भी देखने को मिला है। वहीं अगर वारिश की बात करे तो वारिश से कुछ फसलों को फायदा और कुछ फंसलो को नुकसान भी हो सकता है।कोहरे और ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या पर भी असर हुआ है। मंगलवार को सर्दी में खराब मौसम वारिश और कोहरे के कारण कानपुर पहुंचने वाली लगभग 6 ट्रेनें लेट हैं। 8 घंटे की देरी से आई दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, फफूंद कानपुर मेमू 1 घंटा, शिकोहाबाद कानपुर मेमू 3 घंटे की देरी से चल रही है, टुंडला कानपुर मेमू 2, 2 घंटे की देरी चल रही है, कानपुर टूंडला में ईएमयू 3 घंटे की देरी चल रही है।
यह भी देखें : निर्माण से लंबित कंचौसी रेल ओबर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे कानपुर के जिलाधिकारी
इसका सीधा असर यह हुआ कि दूसरे शहरों से दिल्ली और कानपुर पहुंचने वाले लोगों की उलझनें बढ़ गई हैं। यात्रा कर रहे लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि वे अब अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं। इंडियन रेलवे ने खराब मौसम के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है तो कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे दिल्ली, जम्मू, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एमपी, राजस्थान, बिहार, गोवा, तेलंगाना, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। मंगलवार को नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां 8 घंटे की देरी से पहुंच रही है।रेलवे ने लोगों से यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक करने का सुझाव दिया है। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया समय समय पर यात्रियों को ट्रेन की स्थिति के बारे में अवगत कराया जा रहा है।