गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार को गांव से कुछ दूरी पर तालाब में बड़े भाई के साथ नहाने गये छह वर्षीय बच्चे की डूबने से मुत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि पोखारभिंडा गांव का रहने वाला विवेक (6) अन्य दो बच्चों के साथ में नहाने गया हुआ था कि गहरे पानी मे जाने से वह डूब गया। साथ के अन्य दो बच्चों ने परिजनों की इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों के अथक प्रयास dे बाद बालक को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जांच पडताल के बाद गोरखपुार मेडिकल कालेज भेज दिया। वहां पहुचने पर चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
तालाब मे डूबने से हुई बालक की मौत
152