बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद रोड पर पुलिस वह बदमाशों में हुई मुठभेड़ में 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश घायल हो गया है । उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अनुसार बुधवार देर रात थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत जहांगीराबाद रोड पर स्वाट व थाना जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा । पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गोली बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया।
यह भी देखें : पिता ने ही निकला बालिका का हत्यारा
घायल अभियुक्त की पहचान हाशिम उर्फ बग्घा निवासी टिकरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा तथा 01 जिंदा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । प्रारम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी व गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर लगभग 14 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त हाशिम उर्फ बग्घा थाना जहांगीराबाद, कोतवाली नगर व थाना घुंघटेर पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित है ।