सीमा सुरक्षा बल के जवान की सड़क हादसे में मौत

औरैया

सीमा सुरक्षा बल के जवान की सड़क हादसे में मौत

By

November 05, 2022

फफूंद । औरैया सदर विधायक गुडिया कठेरिया का भतीजा बीएसएफ में तैनात था जिसकी बीते रोज सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बीएसएफ जवान की मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । जवान का शव रविवार को उसके पैत्रिक गांव भर्रापुर आएगा जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसको अंतिम विदाई दी जाएगी । थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रापुर निवासी 30 वर्षीय धीरज कुमार पुत्र महेश कठेरिया 2012 में बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था । 27 अप्रैल 2021 में शिकोहाबाद के गांव इटेली से उसकी शादी हुई

यह भी देखें: गेल डीएवी के बच्चों ने ली भ्रष्टाचार हटाने की शपथ

थी। वह मई माह में एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। 22 जून को छुट्टी पूरी होने पर वह वापस चला गया था । इस समय वह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर राजस्थान के 83 बटालियन में था। जहां पर शुक्रवार की रात को बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर बस स्टैंड के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 83 वीं बटालियन से अपने 6 जवान के साथ में वह ऑफिशियल वर्क के लिए सेड़वा से बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही बीएसएफ के वाहन और सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई । इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों में धीरज कुमार की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर रात्रि में जब मृतक के घर पर आई तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।