औरैया। सोमवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर विधानसभा के भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ एक सम्मेलन कमला मैरिज हाल में सम्पन्न हुआ । बूथ सम्मेलन में उपस्थित दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को घर घर सभी मतदाताओं से सम्पर्क करना है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की राम राम सभी से कहना है। साथ ही आगामी 13 मई को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान कमल के निशान पर करवाने के लिए आग्रह करना है। पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक लाखन सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार डबल इंजन बतौर लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरी उतर रही है। उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों की इस परीक्षा की घड़ी में अपने अपने बूथ को सशक्त बनाना है और भारी मतों से प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया को जिताना है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
यह भी देखें : बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक-
लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों को मेहनत कर अपनी अपनी बूथ निष्ठापूर्वक जिताना है और प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है । भाजपा प्रत्याशी एवं सांसदप्रो डा रामशंकर कठेरिया ने सभी बूथ अध्यक्षों और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के अब मात्र 25 दिन शेष रह गये है अतः चुनाव की गतिशीलता को अब बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भाजपा के दिग्गज प्रधानमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी जी दावेदार हैं तो दूसरी और इंडिया गठबंधन का कोई भी नेता कहीं भी टिकता नजर नहीं आता। उन्होंने मोदी जी की गारंटी की गारंटी जैसे जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करना, आतंकवाद और नक्सलवाद को समूल से नषट करना, एक्सप्रेस वे और मेडिकल कॉलेजों का जाल विछाना , सी ए ए लागू करना आदि बहुत सी ऐसी योजनाएं लागू कीं जोकि भाजपा और मोदीजी की असली गारंटी है।
यह भी देखें : सुदिती ग्लोबल एकेडमी में मतदाता जागरूकता अभियान किया आयोजन
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के सेनापति और राजदूत हैं बूथ अध्यक्ष है और समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पहले के समय में भी सेनापति और राजदूत का कार्य अपनी राज्य की सीमाओं का विस्तार करना अपने क्षेत्र को मजबूत किले के रूप में रखना होता था। इसी भूमिका में आपको कार्य करना है कि जिन लोगों ने पिछली बार वोट नहीं दिया, उनके वोट डलवाएं। बूथ अध्यक्ष देखें कि पिछले चुनाव में किस मोहल्ले और किस गली में हमको वोट नहीं मिले, उन सभी क्षेत्रों में जाकर लोगों को पार्टी की उपलब्धियां बताएं। लोगों को पार्टी से जोड़ें। यदि भारत माता की जय करनी है तो देश के 140 करोड़ लोगों को जोड़कर एक साथ भारत माता की जय करनी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का संगठन देश में अहम भूमिका में हैं।
यह भी देखें : राजनीति का अपराधीकरण विकास में बड़ी बाधा: योगी
नमो एप, विकसित भारत एम्बेसडर जैसे हर अभियान में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। हमारा उद्देश्य विश्व में भारत का नाम हो और हर व्यक्ति का मान सम्मान बढे़। हमारे पास देश में मोदी और प्रदेश में योगी जैसा नेतृत्व है। पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करने वाली एवं चुनाव प्रबंधन की बड़ी टीम भी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार से ज्यादा बूथों पर चुनाव जीतना और ज्यादा मतों से भी चुनाव जीत दर्ज कराना है। दिबियापुर विधानसभा में ज्यादा अंतर से चुनाव जीतने के लिए लक्ष्य तय करना होगा। हर बूथ पर 400 मत बढ़ाने का हर बूथ पर लक्ष्य दिया है, जिसको हमें पूरा करना है। इससे पूर्व
भाजपा का दिबियापुर विधानसभा का चुनाव कार्यालय का शुभारंभ नीलकंठ अतिथि गृह में इटावा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी डा प्रो रामशंकर कठेरिया के द्वारा हवन पूजन के उपरांत शुभारम्भ हो गया।
सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत ने किया। सम्मेलन में इटावा लोकसभा संयोजक एवं ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पाण्डेय, शरद राना ब्लाक प्रमुख अछल्दा, गोपीचरन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, अरूण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य, इंद्रपाल सिंह पाल, विधनसभा संयोजक सरनाम सिंह, जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह गौर, जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्ला शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ राजपूत,मन मोहन सिंह सेंगर जिला महासचिव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ औरैया, नरेश कठेरिया, कमलेश अवस्थी, महामंत्री कुलदीप दुबे, ,भगवती प्रसाद दुबे, नरेश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा, मंजू चौहान जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रृद्धा मनु चौहान के अलावा बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्षों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और महिलाएं मौजूद रहीं।