तेजस ख़बर

ह्यूंडई आई 20 एन लाइन की बुकिंग शुरू,इस कार में है खूबियों की भरमार

ह्यूंडई आई 20 एन लाइन की बुकिंग शुरू,इस कार में है खूबियों की भरमार
ह्यूंडई आई 20 एन लाइन की बुकिंग शुरू,इस कार में है खूबियों की भरमार

टाटा ने भी पेश की छोटी एसयूवी ‘पंच’

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार आई 20 एन लाइन के अनावरण के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी। उधर देश की सबसे बड़ी मोटर वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने भी छोटी एसयूवी ‘पंच’ अपने ग्राहकों के लिए पेश की है।

बढ़ेगी रोजाना की जिंदगी में एक्साइटमेंट

कंपनी ने यहां कहा कि यह भारत में एन लाइन कार रेंज का पहला मॉडल है। मोटरस्पोर्ट स्टाइलिंग से प्रेरित आई20 एन लाइन में डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया गया है, जिससे रोजाना की जिंदगी में एक्साइटमेंट बढ़ेगी। ग्राहक मात्र 25,000 रुपए में ह्यूंडई क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन या देश में किसी भी ह्यूंडई सिग्नेचर डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने कहा, “ह्यूंडई में हम सपनों, विचारों और कल्पनाओं में जान भरते हैं और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन तैयार करते हैं, जो हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को साकार करे।

यह भी देखें : महिंद्रा ने लॉन्च किया आधुनिक डिजाइन वाली बोलेरो नियो, कीमत जानिए

मिलेगा स्पोर्टी और फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस

यह रेंज ग्राहकों को ऐसी कार का अनुभव देगी जो ड्राइविंग के पैशन को नई ऊंचाई देने और हर किसी के लिए स्पोर्टी और फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मौका देने में सक्षम हो। भारत में इस रेंज में हमारे पहले मॉडल आई 20 एन लाइन का अनावरण हो गया है और यह भारतीय ग्राहकों की मोबिलिटी के अनुभव को नई परिभाषा देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
श्री किम ने कहा कि यह ड्राइविंग के अनुभव, एनर्जेटिक डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को नई पहचान देती है और एक ऐसी कार के रूप में सामने आती है, जो हर दिन एक्साइटमेंट से भर दे।
युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई कार
एन लाइन को युवाओं के एवरीडे फन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन है। इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट नेविगेशन सिस्टम है।

यह भी देखें : जल्द ही बाजार में दिखेंगे रियलमी में 5जी श्रृखंला के मॉडल

किसी भी तरह की सड़क पर दौड़ेगी ‘पंच’

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा माटर्स ने अपनी छोटी स्पोर्ट्स व्हीकल (एसयूवी) की पिछले वर्ष के ऑटो एक्सपो में झलक दिखाने के बाद आज उसे ‘पंच’ नाम से पेश कर दिया।
कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेष चंद्रा ने एसयूवी को सोमवार को पेश करने के बाद बताया कि टाटा पंच अपने नाम की तरह ही एक मज़बूत कार है, जिसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाई जा सकती है। इसे आकर्षक डिजाइन, तकनीक और आधुनिक फीचर से लैस किया गया है, जो इसे अन्य वाहनों से अलग बनाता है।
श्री चंद्रा ने बताया कि इसमें ज़्यादा केबिन स्पेस, आरामदायक ड्राइविंग और अच्छी सुरक्षा मिलेगी, जो इस एसयूवी को और आकर्षक बनाएगी। इस एसयूवी को कंपनी ने कॉम्पैक्ट स्पोर्टी लुक दिया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा। इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट और चौड़ा बोनट दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन लॉन्च की जाने वाली पंच को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन के तहत बनाए गए अल्फा-आर्क पर आधारित टाटा की पहली एसयूवी है।

यह भी देखें : MI PORTABLE ELECTRIC AIR COMPRESSOR भारत में हुआ लॉन्च, कहीं पर टायर में भर सकते हैं हवा

Exit mobile version