मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार बोनी कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म वांटेड का सीक्वल बना सकते हैं। बोनी कपूर ने वर्ष 2009 में सलमान खान को लेकर फिल्म वांटेड बनायी थी। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म वांटेड सुपरहिट साबित हुयी थी। बोनी कपूर अब वांटेड का सीक्वल बनाना चाहते हैं।
यह भी देखें : मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
बोनी कपूर ने बताया ,मैंने सलमान से वॉन्टेड 2 के लिए बात की है। मुझे नहीं पता कि यह कब बनेगा, लेकिन सलमान ने मुझसे वादा किया है कि जब भी मैं फैसला लूंगा, जब भी मुझे सही स्क्रिप्ट मिलेगी, वह ऐसा करेंगे। हमारी आखिरी बातचीत तब हुई थी, जब मैं नो एंट्री 2 की कास्ट के बारे में उन्हें बताने गया था। सलमान ने वॉन्टेड 2 के लिये हामी भरी है।वह जल्द ही सीक्वल पर काम शुरू कर देंगे।