Tejas khabar

बोलोरो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, चार घायल

औरैया, बिधूना: सोमवार की सुबह बिधूना इटावा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए पड़ी मिट्टी बरसात के कारण गीली हो जाने से एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर फिसल कर पलट जाने से बोलेरो में सवार एक 30 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई वही चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये| सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया है| सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र नेत्रपाल, अनकेश पुत्र जगवीर निवासी भरथना रोड बिधूना, मनमोहन पुत्र रामनरेश यादव निवासी भरथना रोड बिधूना, कृष्णा पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी रेदापुरा थाना सुरसा जिला हरदोई, सुधीर पुत्र राधेश्याम निवासी देवकली थाना अरवल जिला हरदोई एक बोलेरो से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैवाह स्कूटी लेने जा रहे थे |

जैसे ही वह कोतवाली बिधूना के इटावा मार्ग राजा का नगला के समीप पहुंचे तभी बरसात के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए पड़ी गीली मिट्टी में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी |आसपास के लोगों ने सभी घायलों को बुलैरो से बाहर निकाला तथा कुदरकोट चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह हमराही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस 108 के जरिए सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मनमोहन 30 वर्ष पुत्र रामनरेश निवासी भरथना रोड बिधूना को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है | युवक की मौत पर स्वजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version